कलयुग में तार- तार हुए रिश्ते! मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, फिर ने उठाया ये खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसा घिनौना मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक भांजा अपनी ही मां समान मामी के प्रेम में इस कदर अंधा हो गया कि उसने अपने मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। प्यार की यह कैसी परिभाषा है जो खून के रिश्तों को भी भूल बैठी?

मामा को रास्ते से हटाने का बनाया प्लान- 

मृतक का भांजा आकाश अपनी मामी पर बुरी तरह से मोहित था। रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रखकर, वह अपनी मामी को चाहता था और इसी चाहत ने उसके मन में अपने मामा के प्रति गहरी नफरत पैदा कर दी थी। आकाश को लगने लगा था कि उसके और उसकी मामी के बीच उसका मामा ही सबसे बड़ा रोड़ा है। इसी सोच के चलते उसने अपने मामा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस घिनौने काम में उसके कुछ दोस्तों ने भी उसका साथ दिया।

PunjabKesari

यह कोई पहला मौका नहीं था जब आकाश ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ी हो। वह पहले भी दो बार अपनी मामी के साथ घर से भाग चुका था। इस हरकत के कारण उसके मामा को समाज में काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी। गुस्से में भरे मामा ने एक बार भरी पंचायत में आकाश को जमकर जलील किया था और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई थी। पंचायत में हुई इस बेइज्जती की आग आकाश के दिल में धधकती रही और उसने अपने मामा से बदला लेने की ठान ली।

आकाश ने रची खतरनाक साजिश-

मामी को पाने और पंचायत में हुई अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आकाश ने एक खतरनाक साजिश रची। उसने अपने चचेरे भाई और कुछ दोस्तों को मिलाकर अपने मामा की हत्या करने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक, उन्होंने अपने मामा पर हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया, लेकिन आकाश अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News