सीताराम येचुरी के निधन पर नेपाल के पीएम ने जताया दुख, बोले- ''उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को भुलाया नहीं जा सकता''
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 02:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि येचुरी की बुद्धिमत्ता, विनम्रता और जनता के प्रति अटूट समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
सीताराम येचुरी (72) का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि उन्हें येचुरी से कई बार मिलने का मौका मिला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- हमारे लोकतांत्रिक आंदोलन के एक दृढ़ समर्थक, उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और लोगों के प्रति अटूट समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार, साथियों और माकपा के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
Deeply saddened by the passing of CPI(M) General Secretary, Comrade Sitaram Yechury. I had the honour of meeting him on several occasions before, during, and after my tenure as Prime Minister. pic.twitter.com/Q2g4ayCkcP
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) September 13, 2024