टोल प्लाजा पर दर्दनाक हादसा, लॉरी और ट्रैवल की टक्कर में 7 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 09:55 AM (IST)

अमरावती: आंध्र-प्रदेश के नेल्लोर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई। यहां एक ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया। यह घटना मुसुनुरु टोल प्लाजा पर हुई। घटना में करीब 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए शनिवार को डीएसपी कवाली वेंकटरमण ने कहा, "नेल्लोर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर एक लॉरी और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।" फिलहाल घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Andhra: Four killed, 15 injured in truck-bus collision in Nellore
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/bzKFz4yCWv#AndhraPradesh #RoadAccident #Nellore pic.twitter.com/Ew99PpHiHl