बरेली कैंट में बनेगा अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी नई गति

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:42 PM (IST)

बरेली: छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बरेली छावनी परिषद की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. तनु जैन ने सेना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर ललित मोहन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह परियोजना ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत छावनी क्षेत्र के मास्टरप्लान में शामिल की जा रही है, जिसका उद्देश्य है —

वैज्ञानिक पद्धति से अपशिष्ट जल का शोधन,
क्षेत्र में साफ-सफाई में सुधार,
और पर्यावरणीय संतुलन की पुनर्बहाली।

ब्रिगेडियर ललित मोहन ने इस परियोजना को लेकर सेना की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छावनी क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक आदर्श शहरी मॉडल के रूप में विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News