NEET PG परीक्षा की तारीख का ऐलान, दो शिफ्ट में होगा Exam

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा NEET PG नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा अब 11 अगस्त को होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख का ऐलान किया गया है।

NEET PG तिथि अधिसूचना natboard.edu.in पर उपलब्ध है। इससे पहले  NEET PG पहले 23 जून को निर्धारित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने इसे स्थगित कर दिया। देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर लग रहे आरोपों के बीच एहतियात के तौर पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

PunjabKesari

natboard.edu.in पर NEET PG की संशोधित तिथि कैसे जांचें

-natboard.edu.in पर जाएं और NEET PG परीक्षा पेज खोलें।

-परीक्षा तिथि अधिसूचना खोलें।

-इसे डाउनलोड करें और नई परीक्षा तिथि जांचें।

-इस लाइव ब्लॉग NEET PG 2024 की तारीख और अधिक का अनुसरण करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News