NEET अध्यादेश को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, केजरीवाल ने लिखा मोदी को खत
punjabkesari.in Friday, May 20, 2016 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने अध्यादेश पास कर मेडिकल भर्ती परीक्षा नीट को एक साल के लिए रोक दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मेडिकल भर्ती परीक्षा नीट टालने के लिए सरकार अध्यादेश लाएगी। लेकिन नीट निजी कॉलेजों में जारी रहेगा। फिलहाल इस अध्यादेश को जल्द ही राष्ट्रपति के पास भेजा जा सकता है।
केजरीवाल ने लिखा PM को खत
वहीं, इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को बंद करने के लिए अध्यादेश नहीं लाए जाने की मांग की है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक पत्र लिखा है जिसमें उच्चतम न्यायालय के नीट परीक्षा को रद्द नहीं करने के आदेश का उल्लेख है।
छात्र चाहते हैं लागू हो NEET
उन्होंने कहा है कि नीट को बंद करने का अध्यादेश नहीं लाया जाना चाहिए। सभी छात्र चाहते हैं कि यह परीक्षा लागू हो। यदि इसे रद्द किया गया तो लोगों में यह संदेश जायेगा कि केंद्र सरकार कालाधन संचय करने वालों का साथ दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पार्टियों के सांसदों और नेताओं के अपने निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इनमें कुछ अच्छे भी हैं, लेकिन कुछ में पैसे का गोरखधंधा चल रहा है। इसलिए, वे नहीं चाहते कि नीट परीक्षा हो।