दिल्ली से अवैध प्रवासियों को निकालने के लिये एनआरसी जैसे कदम की जरूरत : मनोज तिवारी

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) जैसे कदम उठाए जाने चाहिए। तिवारी ने मोती नगर में ध्रुव त्यागी के परिवार से मिलने पहुंचे थे। गौरतलब है कि बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने को लेकर त्यागी की कथित रूप से हत्या कर दी गई।

सांसद ने त्यागी के परिवार के प्रति "गहरी संवेदना" जताई और कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। तिवारी ने कहा, "मुझे स्थानीय निवासियों ने बताया कि त्यागी के हत्यारे अवैध रोहिंग्या या बांग्लादेशी हो सकते हैं। मैंने इस संबंध में पुलिस आयुक्त से भी बात की है।" उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध प्रवासियों की बढ़ती मौजूदगी के कारण शहर में आपराधिक गतिविधियों में तेजी आई है। दिल्ली में एनआरसी जैसे कदम उठाने की "जरूरत" है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News