2 से ज्यादा बच्चे वालों से छीना जाए वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार: बाबा रामदेव

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 08:41 AM (IST)

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लडऩे के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिए भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari

 स्वामी रामदेव ने कहा, यह तभी हो सकता है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लडऩे का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधाएं दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाए।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News