महाराष्ट्र चुनाव: सोनिया गांधी से मिले शरद पवार, सीटों के तालमेल पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल के संदर्भ में चर्चा करने की खबर है। पवार ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई है जब दोनों दलों की राज्य इकाइयों के नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। 

ज्यादातर सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच बन चुकी है सहमति 
माना जा रहा है कि राकांपा प्रमुख ने सोनिया से मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के संदर्भ में बातचीत की है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राज्य की ज्यादातर सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन स्वाभिमानी पक्ष जैसे कुछ छोटे दलों के साथ तालमेल को लेकर गतिरोध है। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News