'देखो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठी हुई है', शिंदे गुट की तस्वीर पर एनसीपी ने किया पलटवार
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे नीत खेमे की प्रवक्ता पर बारामती से सांसद सुप्रिया सुले की ‘छेड़छाड़ की हुई' एक तस्वीर साझा करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दर्शाया गया है। साथ ही, राकांपा ने मुंबई पुलिस से इस सिलसिले में कार्रवाई करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि राकांपा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे एवं लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे पर अपने पिता की कुर्सी पर बैठने का आरोप लगाया था।
हा फोटो बघा.. कोण कोणाच्या खुर्चीवर बसलयं ?? pic.twitter.com/8UUb5VzMQR
— sheetal mhatre (@sheetalmhatre1) September 23, 2022
हालांकि, कल्याण से सांसद श्रीकांत ने दावा किया था कि तस्वीर उनके निजी आवास पर स्थित कार्यालय में ली गई थी। शिवसेना के शिंदे नीत खेमे की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुले की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। ट्वीट में म्हात्रे ने लिखा, ‘‘देखो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठी हुई है।'' इस तस्वीर में सुले एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पीछे मौजूद एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, ‘‘महाराष्ट्र शासन-मुख्यमंत्री।'' तस्वीर में पूर्व मंत्री एवं राकांपा सदस्य दिलीप वलसे पाटिल और राजेश टोपे भी उनके अगल-बगल बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
Picture of Ms.Supriya Sule posted by @sheetalmhatre1 is a morphed image with clear intentions of maligning her image.@MahaCyber1, @MumbaiPolice must take action immediately.#SheetalMhatre must apologize to Ms.Sule and take down the tweet or @NCPspeaks will take legal action pic.twitter.com/yrHaivJtFn
— Clyde Crasto - क्लाईड क्रास्टो (@Clyde_Crasto) September 24, 2022
एनसीपी हुई आक्रामक
सुप्रिया सुले के इस फोटो के सामने आने के बाद एनसीपी आक्रामक हो गई है। गोवा में एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी सुप्रिया सुले की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। एनसीपी ने दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं। एनसीपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि सुप्रिया सुले को फोटो से छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है। म्हात्रे पर छेड़छाड़ की गई तस्वीर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए राकांपा ने मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।