सुकमा हमले के बाद जंगल से नक्सलियों के शव बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद वहां के जंगलों में कई नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी एंटी नेशनल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डी एम अवस्थी ने दी। अवस्थी ने बताया कि कई नक्सलियों के शव कल रात उसी जंगल से बरामद किए गए जहां 24 अप्रैल को नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था। 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74 बटालियन पर नक्सली हमला हुआ था, जिसमें 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी रायपुर में कहा था कि हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा  कि जितने भी माओवादी प्रभावित राज्य हैं उनकी बैठक 8 मई को होगी, जिसमें वामपंथी उग्रवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के तरीकों पर विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News