महाराष्ट्र: 16 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद नक्सलियों ने फिर दी धमकी

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 07:42 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी विस्फोट में 15 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों की हत्या के एक दिन बाद जिले के कई स्थानों पर नक्सलियों के बैनर मिले हैं। बैनर में ठेकेदारों को सड़क और पुल बनाने को लेकर चेतावनी दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने उत्तरी गढ़चिरौली प्रखण्ड समिति ने क्षेत्र में कई स्थानों पर बैनर लगाए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘बैनर में कहा गया है कि विकास का काम स्थानीय लोगों के लिए नहीं है बल्कि कुछ अमीर लोगों के फायदे के लिए हो रहा है।

PunjabKesariउन्होंने इस क्षेत्र में सड़क और पुल बनाने का काम रोकने के लिए ठेकेदारों को चेतावनी दी है।'वहीं कई अन्य बैनर में 37 माओवादियों को याद किया गया है जो पिछले साल गढ़चिरौली के कसनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। अधिकारी ने बताया कि बैनरों के माध्यम से नक्सलियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है ‘भारत के नाम पर हिंदू राष्ट्र बनाने के सपने को बर्बाद करें।' 

PunjabKesariउन्होंने बताया कि पुलिस ने इन सारे बैनरों को क्षेत्र से हटा दिए हैं। बुधवार सुबह में मा‍ओवादियों के एक समूह ने जिले के दादापुर में एक कॉन्ट्रैक्टर कंपनी की कम से कम 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके कुछ घंटे बाद नक्सलियों ने कुरखेड़ा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट कर 15 सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की हत्या कर दी थी। बुधवार की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक ने माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News