PM मोदी ने ट्वीट कर नवाज शरीफ को दी जन्मदिन की बधाई, पिछले साल की थी मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।

 


बता दें कि नवाज शरीफ अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। नवाज शरीफ के पिछले जन्मदिन पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पहुंचकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने पिछले साल काबुल से एक ट्वीट कर दुनिया को हैरत में डाल दिया था कि वह शरीफ की 66वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए लाहौर जा रहे हैं, लेकिन समझा जाता है कि मोदी के इस दौरे के कुछ दिन बाद से ही दोनों देशों में लगातार खटास बढ़ती चली गई।

इस मुलाकात के बाद ही साल की शुरुआत में ही पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हो गया और उसके बाद पटरी से उतरे दोनों देशों के रिश्ते साल के अंत तक वापस पटरी पर नहीं आ पाए हैं। इसके बाद उरी में सेना के कैंप पर भी हमला हुआ। जिसमें 18 जवान शहीद हो गए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए भारत ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। पाकिस्तान में होने वाले सार्क समिट को रद्द करना पड़ा। इस तरह दोनों देशों में तनाव की स्थिती और भी गंभीर हो गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News