नौसेना ने यमन के द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को पहुंचाया वतन

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यमन में चक्रवात प्रभावित सोकोट्रा द्वीप से बचाव अभियान के चार दिन बाद भारतीय नौसेना ने आज 38 भारतीयों को वतन पहुंचाया। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने कहा कि बचाए गए भारतीयों को लेकर आ रहे भारतीय नौसैन्य पोत आईएनएस सुनयना सुबह नौ बजे गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह में प्रवेश कर लिया। 

बता दें कि भयानक चक्रवाती तूफान मेकेनु ने 24 मई को यमन के सोकोट्रा द्वीप को पार किया था, जिससे 38 भारतीय द्वीप पर सीमित भोजन और पानी के साथ फंस गए थे। आईएनएस सुनयना ने निस्तार अभियान चलाकर रविवार को उन्हें वहां से बचाया। चक्रवात मेकुनू से ओमान का विभिन्न हिस्सा और सोकोट्रा द्वीप प्रभावित हुआ था। शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान सोकोट्रा द्वीप से सफलतापूर्वक बचाए गए 38 भारतीयों को ला रहा पोत आईएनएस सुनयना पोरबंदर बंदरगाह आ चुका है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद उन सब लोगों को उनके मूल स्थानों तक वापसी के लिए नागरिक प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News