आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद नौसेना हाई अलर्ट पर, समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आतंकी हमले की रिपोर्ट सामने आई थी जिसके तहत भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भारत पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों की इस रिपोर्ट के बाद नौसेना ने सभी बेस को हाई अलर्ट पर रखा है और साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भारतीय सुरक्षा बलों को भी अलर्ट रहने को कहा गया था। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी सेना पर फिदायीन हमले की फिराक में हैं। खुफिया एंजेसियों के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले के लिए अपनी खतरनाक 'मुजाहिद बटालियन' का इस्तेमाल कर सकता है। खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक पीओके में तीन जगहों पर भारी संख्या में आतंकी मौजूद हैं, सभी आतंकी लश्कर और जैश के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News