मेघालय हादसा: खदान में 280 फीट नीचे दिखा दूसरे मजदूर का शव, 13 की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की एक खदान में 13 दिसंबर से फंसे हुए खनिकों में से एक और शव का पता लग गया है। दूसरे मजदूर का शव खदान के 280 फीट नीचे मौजूद है। भारतीय नौसेना की गोताखोर टीम इसे निकालने का प्रयास कर रही है। 
PunjabKesari

जिला उपायुक्त एफ एम डोप्थ ने बताया कि भारतीय नौसेना ने हमें जानकारी दी है कि तड़के तीन बजे एक और शव का पता चला है और यह मुख्य शाफ्ट से 280 फुट दूर है। शव सड़ चुका है और इसे खदान से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नौसेना के रिमोट से संचालित वाहन (आरओवी) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की मदद ली जाएगी।      

PunjabKesari
खदान से पहला शव अमिर हुसैन का निकाला गया। हुसैन के शव को उनके परिवारवालों को शनिवार को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 370 फीट गहरे कोयला खदान में नदी का पानी भर जाने से सुरंग का रास्‍ता बंद हो गया था। तब से इसमें फंसे खनिकों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News