BMW accident : पति का डेड बॉडी देख बिलख पड़ी नवजोत सिंह की पत्नी, सामने आई भावुक करने वाली तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सोमवार को नवजोत सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को उस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी पत्नी संदीप कौर का इलाज चल रहा है। पति के शव को देखकर संदीप कौर फूट-फूटकर रोने लगीं, जिससे वहाँ मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। यह मंजर हर किसी को भावुक कर देने वाला था।
कैसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब नवजोत सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे और एक तेज रफ्तार नीली BMW कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी संदीप कौर को सिर में गंभीर चोटें आईं और शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर हो गए। घटना के बाद मोहम्मद गुलफाम नामक एक व्यक्ति ने अपनी वैन में दोनों को बैठाकर जीटीबी नगर के पास स्थित न्यू लाइफ अस्पताल पहुँचाया। गुलफाम ने बताया कि उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा, जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया था।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
हादसे में बीएमडब्ल्यू कार चला रही गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत कौर और उनके पति भी घायल हुए हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार और मोटरसाइकिल, दोनों को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जाँच की है। पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गगनप्रीत की जमानत अर्जी पर 17 सितंबर को सुनवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को सामने ला दिया है।