भारत में अब तेल और गैस की खोज पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और फायदेमंद: हरदीप पुरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने तेल और गैस के खोज एवं उत्पादन (Exploration & Production – E&P) को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए हैं। ये सुधार खासतौर पर तेल और गैस की खोज और उत्पादन को आसान, तेज और निवेशकों के लिए अधिक फायदेमंद बनाने के लिए किए गए हैं। मंत्री पुरी ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर साझा की।
"तेल और गैस खोज में तेजी लाने के लिए, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में, कई क्रांतिकारी नीतिगत सुधार किए जा रहे हैं। ये बदलाव उद्योग जगत के सुझावों और हर स्तर पर परामर्श के बाद किए जा रहे हैं ताकि ईएंडपी कंपनियों के लिए व्यापार करना आसान हो।" – हरदीप पुरी
तेल क्षेत्र में किए गए प्रमुख बदलाव:
1948 के कानून में संशोधन:
मार्च 2025 में सरकार ने Oilfields (Regulation and Development) Act, 1948 में संशोधन किया। यह कानून दशकों पुराना था, जिसे अब मौजूदा वैश्विक मानकों के अनुसार बदला गया है।
नए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (PNG) नियम लागू:
कानून संशोधन के सिर्फ 3 महीनों के अंदर सरकार ने नए PNG नियम लागू कर दिए हैं। ये नियम ईएंडपी कंपनियों को लाइसेंसिंग, अनुमति, और संचालन में सरलता प्रदान करते हैं।
OALP राउंड X की तैयारी:
ये सभी सुधार OALP (Open Acreage Licensing Policy) राउंड X से पहले किए जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा तेल और गैस exploration bidding राउंड कहा जा रहा है। इसमें निवेशकों को भारत में तेल और गैस ब्लॉकों पर बोली लगाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रस्तावों पर सुझाव आमंत्रित:
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े हितधारकों से सुझाव और फीडबैक आमंत्रित किए हैं:
-
Draft Petroleum & Natural Gas Rules
-
Model Revenue Sharing Contract (MRSC)
-
Petroleum Lease Framework
जो भी सुझाव देना चाहते हैं, वे 17 जुलाई 2025 तक ईमेल कर सकते हैं:
📧 png-rules@dghindia.gov.in
“अब निवेश का बेहतरीन मौका” – पुरी
मंत्री पुरी ने इन सुधारों को भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह उद्योग जगत और उद्यमियों के लिए निवेश का "उत्तम समय" है।अब भारत में तेल और गैस का अन्वेषण पहले से कहीं अधिक आसान, तेज़ और लाभकारी हो गया है। सरकार का उद्देश्य है कि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा घरेलू संसाधनों से पूरा करे।