खराब मौसम ने बिगाड़ा उड़ानों का शेड्यूल, दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 विमानों का रूट बदला गया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम आए खराब मौसम ने हवाई यातायात को प्रभावित किया। तेज बारिश, गरज और बिजली के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर कम से कम 6 विमानों का मार्ग बदलना पड़ा, जबकि कई उड़ानों में देरी भी हुई।

किस ओर मोड़ी गई उड़ानें?

सूत्रों के अनुसार, रूट डायवर्जन के तहत:

  • 4 विमानों को जयपुर की ओर मोड़ा गया।

  • 2 विमानों को लखनऊ भेजा गया।

इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोनों शामिल थीं।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि:

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मध्यम से तेज बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है। बुधवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) में कमी आई और उड़ानों के परिचालन पर असर पड़ा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News