चीन पर ''महारत'' रखने वाले नवीन श्रीवास्तव को बनाया गया नेपाल में राजदूत

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (पूर्वी एशिया) नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां यह घोषणा की। श्रीवास्तव को विनय मोहन क्वात्रा के स्थान पर काठमांडू भेजा जा रहा है। क्वात्रा ने हाल ही में भारत के नये विदेश सचिव के रूप में कार्य भार ग्रहण किया है।

वर्ष 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्रीवास्तव ने इससे पहले पूर्वी एशिया विभाग में चीन आदि देशों के साथ काम किया है। पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण और गलवान घाटी की घटना के बाद श्री श्रीवास्तव ने चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीमा प्रबंधन को लेकर द्विपक्षीय समन्वय समिति (एमसीसी) की बैठकों में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किया है। उन्हें चीन संबंधी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News