जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 से 28 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जम्मू कश्मीर का दौरा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाजसे काफी अहम होगा। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

PunjabKesari

विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को कारगिल युद्ध की 22वीं सालगिरह पर राष्ट्रपति कोविंद द्रास (लद्दाख) स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर भारतीय सशस्त्र बलों के उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति 27 जुलाई को श्रीनगर स्थित कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News