Raju Srivastav Death: इस वजह से हुई थी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत, डॉक्टरों ने किया सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी। राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि अपने अनोखे अंदाज से सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की किस वजह से मौत हुई।
डॉक्टरों की तरफ से राजू श्रीवास्तव के निधन की वजह ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचना, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर बताई जा रही है। उनका कहना है कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है। उन्हें मैनुअल ऑक्सीजन दी जा रही थी। ऐसे में डॉक्टरों को उम्मीद थी कि मैनुअल ऑक्सीजन सप्लाई के बाद ब्रेन के सेल्स खुद काम करना शुरु कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डॉक्टरों ने ब्रेन डेड होने के साथ-साथ यह भी कह दिया था कि उनका हार्ट भी काम नहीं कर रहा। डॉक्टरों ने गुरुवार को उनकी फैमिली को जवाब दे दिया। मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर यानी जब शरीर के दो से ज्यादा अंग काम करना बंद करते हैं। इसे मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम भी कहते हैं जो अधिकतर मामलों में जानलेवा साबित होता है और राजू श्रीवास्तव केस में भी यही हुआ है।
अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया। राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे। मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह ‘बिग बॉस' सीजन तीन में नजर आए थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने बुधवार को हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया। राजू श्रीवास्तव का आज सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया, जहां 40 दिन अधिक समय से उनका इलाज चल रहा था। वह कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी' की गई थी। तभी से वह जीवन रक्षक उपकरणों पर थे और होश में नहीं आए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए लेकिन अपने समृद्ध काम के जरिए वह अनगिनत लोगों के दिलों में बसे रहेंगे।''