एयरलाइन स्टाफ ने एक शब्द को सुनने में कर दी गलती, ब्लास्ट के खतरे से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निजी एयरलाइन कंपनी के एक कर्मचारी के द्वारा गलती से ‘बैलस्ट (नौका या विमान को स्थिर बनाने के लिए रखा जाने वाला पूरक भार)’ शब्द को ‘ब्लास्ट (विस्फोट)’ समझ लेने से मध्य प्रदेश के भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा को लेकर खलबली मच गई और सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया। 

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सुबह 09.25 बजे इंडिगो के टिकट काऊंटर पर आगरा के लिए जाने वाली उड़ान 6ई-7931 को ‘बैलस्ट’ के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन आया, जिसे इंडिगो की नई आई महिला कर्मचारी ने ‘ब्लास्ट’ समझ लिया। 
(इसके बाद) बी.ए.टी.सी. (बम खतरा जांच समिति) को बुलाया गया और तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद उसने फोन कॉल को नॉन-स्पैसिफिक घोषित कर दिया।’’ हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अमृत मिंज ने कहा कि जैसे ही हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित किया गया, सभी सुरक्षा प्रणालियां सक्रिय हो गईं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News