मसल्स बनाने के चक्कर में इंजेक्शन लेने वाले हो जाएं सावधान, दिल कमजोर होने से जिम ट्रेनर की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आमतौर पर लड़कों में बॉडी बनाने का भूत सवार रहता है और इसे बनाने के लिए वह हर तरह की कोशिश करते हैं, यहां तक की वह गलत तरीके अपनाने से भी पीछे नहीं हटते, लेकिन कई बार यहीं गलत तरीके उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा के सर्फाबाद में रहने वाले 23 साल के आदेश यादव के साथ जिसे जिसे बॉडी बनाने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करना इतना भारी पड़ा और उसकी मौत हो गई। 

जिम ट्रेनर की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम
बताया गया कि आदेश मसल्स बढ़ाने के लिए कई साल से स्टेरॉयड के इंजेक्शन लगवा रहा था। उसकी 11 मार्च को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे सेक्टर 51 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि स्टेरॉयड के इंजेक्शन लेने से आदेश का दिल कमजोर हो गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। युवाओं में बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्टेरॉयड के इंजेक्शन बॉडी में लगवाने से मसल्स फूल जाती हैं। लेकिन यह शरीर को धीरे-धीरे अंदर से खोखला कर देती है। स्टेरॉयड दिल के लिए हानिकारक होता है। जिम ट्रेनर की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News