सेना की वर्दी पहनने के चलते PM मोदी की बढ़ी मुश्किल, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्मी ड्रैस पहनने पर यू.पी. की प्रयागराज स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पी.एम.ओ. को नोटिस जारी किया है। मोदी के खिलाफ यह याचिका पिछले साल कश्मीर यात्रा के दौरान उनके द्वारा भारतीय सेना की ड्रैस पहनने को लेकर दायर की गई है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख निर्धारित की है।
दरअसल, राकेश नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रार्थना पत्र पेश कर मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश जारी किए जाने की मांग की है। अर्जी में आरोप लगाया गया है कि 4 नवम्बर 2021 को जम्मू-कश्मीर के नौशहरा में प्रधानमंत्री ने आर्मी ड्रैस पहनी थी। यह धारा 140 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है इसलिए प्रधानमंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए।