अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 26 करोड़ की रंगदारी के मामले में 2 साल की सजा

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रंगदारी के एक मामले में मुंबई की स्‍पेशल सीबीआई कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दो साल की सजा सुनाई है। दरअसल साल 2015 में छोटा राजन के उपर पनवेल के बिल्डर नंदू वाजेकर को धमका कर 26 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप है। कोर्ट ने रंगदारी मामले में छोटा राजन के साथ अन्य तीन लोगों को भी सजा सुनाई है।

PunjabKesari

क्या था मामला
दरअसल साल 2015 में नंदू वाजेकर ने पुणे में एक जमीन खरीदी थी जिसके एवज में एजेंट परमानंद ठक्कर (जो की वांटेड है) को 2 करोड़ रुपए कमीशन के रूप में देना तय हुआ था, लेकिन ठक्कर को और पैसे चाहिए थे जो कि वाजेकर को मंजूर नहीं थी जिसके बाद ठक्कर ने छोटा राजन से संपर्क साधा और बिल्डर को धमका कर दो करोड़ से ज्यादा की रकम वसूलने का आग्रह किया। इस घटना से परेशान होकर बिल्डर नंदू ने पनवेल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया था। इस केस में छोटा राजन के अलावा सुरेश शिंदे, लक्ष्मण निकम उर्फ दादया सुमित और विजय मात्रे भी आरोपी थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News