महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, एक ही हॉस्टल में 190 छात्र मिले COVID-19 पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का संकट मंडरा रहा है। इसी बीच अब वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में 190 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासि आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा यहीं पर स्थित हॉस्टल में रहते हैं। एक साथ स्कूल के हॉस्टल में 190 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई। 

PunjabKesari

कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिससे स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं। यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में चार महीने बाद कोविड-19 के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि बुधवार को 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई। राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आये थे। अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं। बाकी 31 मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि के दौरान हुई थीं। बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News