पीएम मोदी करेंगे गुजरात का तूफानी दौरा, भाजपा के "दिवाली मिलन" समारोह में होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात चुनाव की घोषणा होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर को गुजरात और राजस्थान के तूफानी दौरे पर होंगे। सरकारी कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली मिलन समारोह में शरीक होंगे। 1 नवंबर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे राजस्थान मानगढ़ हिल हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वह दोपहर 1.15 बजे जंबुघोड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे।  जंबुघोड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरांत वह महात्मा मंदिर में राज्य की 182 विधानसभा सीटों के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए दिवाली मिलन समारोह भाजपा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।

हिमाचल विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब गुजरात की बारी है। गुजरात में मार्च 2023 तक सरकार बननी है इसलिए चुनाव आयोग ने अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की है। संभावना है कि प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के बाद प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो। हाल ही में मोदी ने गुजरात की दो दिन की यात्रा की थी और वहां करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 30 अक्टूबर (रविवार) को वह दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 2.20 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री  शाम 4.40 बजे एकतानगर (केवडिया) हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां सर्किट हाउस में रात बिताएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Angrez Singh

Recommended News

Related News