अगर आप चुनाव में वोट नहीं करेंगे तो क्या आपके बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपये? जानें क्या है इसकी सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनावी महासंग्राम जारी है। इस दौरान भ्रामक खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।  इस फर्जी खबर के मुताबिक वोट न देने वाले मतदाताओं के बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। यह गलत सूचना विभिन्न चैनलों पर फैल रही थी और पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक कू हैंडल से कू करके लोगों को आगाह किया गया कि ऐसा दावा सरासर झूठा है। वहीं दरअसल प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने वोट देने में विफल रहने पर लगातार फैल रही फर्जी खबर को खारिज कर दिया है।



पीआईबी फैक्ट चेक ने एक हिंदी अखबार के एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए चेतावनी दी जिसमें दावा किया गया है कि बैंक उनके खातों से 350 रुपये काट लेंगे जिन्होंने चुनाव में वोट नहीं दिया। पीआईबी फैक्ट चेक कू एकाउंट ने साफ़ किया। "चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। कृपया इस तरह के भ्रामक दावों को साझा न करें। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह किसी अखबार में छपे लेख की तरह दिखता है, जिसमें कहा गया है कि वोट नहीं देने पर चुनाव आयोग बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News