टेरर फंडिंग मामले में हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सलाहुद्दीन को कोर्ट ने भेजा समन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेरर फंडिग मामले में हिजुबल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन को दिल्ली की अदालत ने समन भेजा है। सलाउद्दीन पर आरोप है कि उसने विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तान से धन जुटाया और इसका इस्तेमाल आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया गया। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोर्ट ने कहा कि आरोपियों ने सह-साजिशकर्ताओं और सहयोगियों से मिलीभगत कर कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया। अपने खर्चे और अपने तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों में बांटने के लिए विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तान से फंड जुटाया और इकट्ठा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News