गुजरात: हवाई अड्डा कर्मचारी की इमानदारी के आगे फीका पड़ा लाखों का कैश, लौटाया नगदी से भरा बैग

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गुजरात के अहमदाबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सफाई कर्मचारी को 750 डॉलर रखा एक बैग मिला। इसके बाद उसे उसने सतर्कता दिखाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की मदद से उसे उसके सही मालिक को लौटा दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर कार्यरत जेकी चावड़ा को सुरक्षा जांच केंद्र पर इस्तेमाल होने वाले ‘ट्रे' की साफ सफाई का काम दिया गया था।

इसी दौरान जेकी को बुधवार की शाम प्लास्टिक बैग में 750 डॉलर रखा बैग मिला । इसमें कहा गया है कि चावड़ा ने यह महसूस किया कि कोई यात्री सुरक्षा जांच की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अपना यह बैग लेना भूल गया होगा। इसके बाद उसने तुरंत इसे एक सीआईएसएफ अधिकारी को सौंप दिया । बयान में कहा गया है कि बल ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त यात्री की पहचान की। जो यह पैकेट लेना भूल गया था । सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही हर कोई सफाई कर्मचारी की तारीफ कर रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News