209 दिन बाद कोरोना के मामले सबसे कम, 24 घंटों में मिले 18346 नए मामले; 263 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में देश अब राहत की सांस ले रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के कुल 18 हजार 346 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 263 मरीजों की मौत हुई। ये केस पिछले 209 दिनों में सबसे कम हैं। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 29, 639 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,52,902 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामले के 0.75 फीसदी हैं, जो मार्च 2021 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 97.93 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2021 के बाद से सबसे अधिक है।

PunjabKesari

वहीं रिकवरी केसों की कुल संख्या 3,31,50,886 है। देश में कोरोना से अब तक 4,49,260 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91.54 करोड़ है। देश 91,54,65,826 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News