CORONA LOCKDOWN LIVE: भारत में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी और जानिए अपने राज्य का हाल

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ समय से कमी देखने को मिल रही है। एक दिन में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,62,793 हो गई। वहीं, 1587 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,83,490 हो गई। पिछले 61 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 73 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम हुई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। देश में अभी 7,98,656 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.68 प्रतिशत है। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।    

ठाणे में कोविड-19 के 469 नए मामले, 37 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 469 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 5,26,945 हो गए। संक्रमण से 37 लोगों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,427 हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,14,408 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 2,456 है। 

छत्तीसगढ़ में कोरेाना के 590 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 590 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 9,89,335 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में बृहस्पतिवार को 203 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 824 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर कर लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के 590 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 13, दुर्ग से 36, बालोद से 19, बेमेतरा से 19, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 38, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से 27, कोरबा से 35, जांजगीर चांपा से 31, सरगुजा से 30, कोरिया से 32, सूरजपुर से 22, जशपुर से 19, बस्तर से 43, , दंतेवाड़ा से 26 और बीजापुर से 41 मामले शामिल हैं। 

गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये, छह और मरीजों की मौत
 गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,659 हो गई, वहीं 770 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,018 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार अहमदाबाद और सूरत जिले में 2-2 और भावनगर एवं गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसमें कहा गया है कि दिन के दौरान 770 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,03,892 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब ठीक होने की दर 97.84 प्रतिशत है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आए, 236 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है। इनमें पहले हुई 400 लोगों की मौतों को भी जोड़ा गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 236 नयी मौतों के अलावा राज्य में 400 पुरानी मौतों के आंकड़े भी शामिल किये गए हैं। 236 में से 167 मौतें बीते 48 घंटे में और 69 मौतें पिछले सप्ताह के दौरान हुई थीं। विभाग ने कहा कि दिनभर में 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News