रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की की दूसरी लहर के बाद देश में एक बार फिर कोविड के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। देशभर से भारी संख्या में केस सामने आ रहे हैं, जिसके बाद देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की चर्चा जोर पकड़ रही है। इस बीच आज से 60 साल और इससे ऊपर के बुजर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की अतिरिक्त डोज लगाई जा रही है। कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियों को और सख्त कर दिया है।