धीमी पड़ी कोरोना रफ्तार! दिल्ली में 24 घंटे में आए 1,568 नए केस, 2.14 फीसदी पर पहुंचा संक्रमण दर

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,568 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 156 और मरीजों की मौत हो गई। दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर में मामूली गिरावट देखी गई और अब यह 2.14 रह गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले दो हजार से कम देखे गए। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 23,656 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,19,986 हो गए हैं और अब तक 13.7 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।


दिल्ली में कोविड-19 के 1,550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत 
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गई तथा यहां संक्रमण दर 2.52 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे । नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 207 और मरीजों की जान चले के बाद यहां अबतक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी। उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News