राहुल गांधी बोले- अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित वेमुला मेरा हीरो है, मेरा एक भाई, जिसके साथ अन्‍याय हुआ

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की बरसी पर सोमवार को उसे याद करते हुए कहा कि वेमुला आज भी उनका हीरो और प्रतिरोध का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि कथित भेदभाव के चलते पीएचडी के छात्र वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को खुदकुशी कर ली थी। इस घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। 


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ़ दलित होने के चलते रोहित वेमुला के साथ अत्याचार हुए और उनकी हत्या कर दी गयी। साल बीत रहे हैं लेकिन वे आज भी प्रतिरोध का प्रतीक हैं और उनकी साहसी मां उम्मीद का। अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित मेरा हीरो है, मेरा एक भाई जिसके साथ गलत हुआ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News