मीडिया में अपनी बात कहने में मोदी से काफी पीछे हैं राहुल गांधी

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है। मीडिया सर्वेक्षणों में उनकी तुलना प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर की जाती है परंतु संवाद के मामले में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना में वह काफी पीछे हैं।

PunjabKesari

पिछले महीने नवम्बर की बात करें तो उस दौरान राहुल गांधी ने ट्विटर के अपने अकाऊंट से 51 ट्वीट किए जबकि मोदी ने अपने अकाऊंट से 258 ट्वीट किए। राहुल गांधी ने नवम्बर में अपने यू-ट्यूब अकाऊंट पर 5 वीडियो पोस्ट किए, जबकि प्रधानमंत्री के यू-ट्यूब अकाऊंट पर 150 से भी अधिक वीडियो डाले गए। वैसे फेसबुक पर नवम्बर में राहुल अपने प्रतिद्वंद्वी मोदी से आगे रहे। बीते महीने उनके फेसबुक अकाऊंट पर 63 पोस्ट प्रकाशित किए गए जबकि मोदी के अकाऊंट पर 35 पोस्ट हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News