farmers protest: राकेश टिकैत बोले- मोदी सरकार मे किसानो को पीने पड़ रहे हैं खून के आंसू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि मोदी-योगी की सरकार में देश के किसानो को खून के आंसू पीने पड़ रहे हैं। किसान हर उत्पीडऩ का जवाब अवश्य देगा। लखनऊ से नईिदल्ली जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ताखा मे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसान संगठनो के प्रतिनिधियो ने स्वागत सत्कार किया । टिकैत ने पत्रकारो से कहा कि किसान संगठनों के सहयोग से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मिशन चलाया जाएगा । उन्होने कहा कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर से किसान दिल्ली पहुंचेंगे । कृषि कानूनों के वापस होने तक किसान आंदोलन चलता रहेगा। गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रुपया सरकार पर बकाया है। 

राकेश टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन दिल्ली में शुरू हुआ था और जब तक किसान विरोधी काले कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेती है किसान आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन को पंजाब, हरियाणा के बाहर यूपी उत्तराखंड के गांव-गांव तक ले जाना है । इसकी शुरुआत 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महारैली के आयोजन के साथ होगी। उन्होने कहा कि इसके बाद सभी मंडलों पर महापंचायत होगी, इन पंचायत चुनाव में योगी सरकार की मनमानी जनता ने देख ली । उन्होने कहा कि अखिलेश और मायावती सरकार में गन्ना का रेट बढ़ाया गया था जब कि योगी सरकार ने चार साल में कोई रेट नहीं बढ़ाया है। टिकैत ने कहा कि किसान संगठन मिशन यूपी-उत्तराखंड के नाम से अपनी समस्त ऊर्जा दोनों राज्यों में लगाएंगे, जिससे हर गांव किसान आंदोलन का दुर्ग बन जाए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News