संसद के जिस कमरे में कभी बैठते थे वाजपेयी और आडवाणी, अब अब वो कमरा जेपी नड्डा को मिला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) अटल बिहारी वाजपेयी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संसद भवन के जिस कमरे में बैठा करते थे अब वहां मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अब बैठेंगे। यह कमरा संसद भवन परिसर में भाजपा कार्यालय के बगल में है।संसद भवन परिसर में पिछले 17 साल से संबंधित कमरे में अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट लगी थी। 2009 के बाद लालकृष्ण आडवाणी इस कमरे में बैठने लगे थे, जिसके बाद उनकी भी नेम प्लेट बराबर में लगा दी गई थी। लोकसभा सांसद रहने तक लालकृष्ण आडवाणी इस कमरे में बैठते थे। इसके बाद से यह कमरा बंद था। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए यह कमरा निर्धारित हुआ है।
अटल बिहारी बाजपेयी ने कभी इस कमरे का उपयोग नहीं किया
2004 में संसद भवन का कमरा नंबर 4 बतौर एनडीए अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को अलॉट किया गया था। हालांकि सेहत की वजह से अटल बिहारी बाजपेयी ने कभी इस कमरे का उपयोग नहीं किया। इसके बाद इस कमरे को बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए अलॉट किया गया। लालकृष्ण आडवाणी संसद सत्र के दौरान लगातार इस कमरे से ही काम करते रहे। 2019 का लोकसभा चुनाव लालकृष्ण आडवाणी ने नहीं लड़ा, इसके बाद से ही ये कमरा खाली पड़ा हुआ था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पार्टी के दो अन्य नेताओं के साथ कमरे में आए। कमरे के बाहर लगीं अटल, आडवाणी नेमप्लेट हटा दी गई।