दिल्ली में कोविड-19 के 231 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोविड-19 के 231 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रतिदिन संक्रमित होने वाले लोगों की यह संख्या दो मार्च के बाद से सबसे कम है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,627 पर पहुंच गई। दिल्ली में रविवार को महामारी से 34 मरीजों की मौत हो गई थी।
45+ वालों को मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका: केजरीवाल
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के प्रयास के तहत दिल्ली सरकार बूथ स्तर के (बीएलओ) अधिकारियों को ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण' अभियान के तहत पात्र व्यक्तियों को उनके घर के समीप ही निर्धारित मतदान केंद्रों पर टीका लगवाने के वास्ते टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने के लिए घर-घर भेजेगी। केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफ्रिंग में यह भी कहा कि जब भी कोविड-19 टीके की पर्याप्त खुराक उपलब्ध होंगी तब यह अभियान 18-44 साल के उम्र वालों के लिए भी दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोग हैं जिनमें से 27 लाख को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 30 लाख लोगों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लोग नहीं आ रहे हैं और टीकों का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।''
