राज्यों के पास अब भी वैक्सीन की 1.84 करोड़ डोज मौजूद, टीकों की कमी पर केंद्र ने दिया जवाब

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 1.81 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 22.77 करोड़ वैक्सीन मुफ्त और सीधे खरीद की श्रेणियों में उपलब्ध कराया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 1.81 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन्हें चार लाख 86 हजार 180 वैक्सीन डोज उपलब्ध कराया जायेगा । ये वैक्सीन अगले तीन दिन में राज्यों को मिल जायेंगे।बता दें कि कई राज्यों में कोरोना के टीकों की कमी के कारण वैक्सीनेशन रोक दिया गया है। इस मसले पर केंद्र और राज्य सरकारों में ठनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News