Corona Effect: भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक किया रद्द

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसकी वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है। यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

PunjabKesari

कोरोना ने देश में तोड़े सारे रिकॉर्ड- 24 घंटे में आए 4.12 लाख नए केस
वहीं देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग चपेट में आ रहे हैं। देश में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 3980 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोन 4.12 लाख मामले सामने आए हैं। अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,12,262 नए केस दर्ज किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News