अब 5 साल तक के बच्चों का घर पर ही बन जाएगा आधार कार्ड, करना होगा सिर्फ एक काम

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसमें आप घर बैठे एक कॉल पर आधार कार्ड बनवा सकेंगे। हालांकि इसका फायदा सिर्फ पांच साल तक के बच्चों को ही मिलेगा। बता दें कि इस सेवा की मुख्यमंत्री मितान योजना में जोड़ा गया है। अभी इस सुविधा का लाभ केवल शहरी इलाकों में ही मिलेगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

जो लोग इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उन लोगों को टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अपॉइंटमेंट बुक करवाना होगा। आवेदक की ओर से तय की गई तारीख और समय के अनुसार, मितान घर आकर बच्चे का आधार कार्ड बनाएंगे। आधार कार्ड बनने के बाद आवेदक के घर में पोस्ट के माध्यम से यह आधार कार्ड पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए आधार कार्ड बनवाने वाले बच्चे के माता-पिता को अपने डॉक्यूमेंट देने होंगे। 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, सीजीएसएस/ स्टेट गवर्नमेंट/ ईसीएचएस/ ईएसआईसी /मेडिकल कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, राज्य या केंद्र सरकार की ओर से जारी परिवार संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। इसके साथ ही पिता और माता का आधार कार्ड अनिवार्य है।

इस योजना के बारे में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि बच्चों का आधार अब एक फोन कॉल पर, डायल करें 14545। आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपके साथ साझा करते हुए संतोष हो रहा है कि "मुख्यमंत्री मितान योजना" में आज एक और कड़ी जुड़ रही है। आज से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी फोन करने पर घर बैठे मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News