दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायुक्त ने मनाई मुजीबुर रहमान की 101वीं जयंती

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 12:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बागाबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 101वीं जयंती भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमिशन में बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। बताया जाता है कि बांग्लादेश में 1975 के तख्तापलट के दौरान बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी। 

आदर्श बंगाली राष्ट्र को हमेशा करेंगे प्रोत्साहित
बैठक के दौरान इमरान ने कहा कि बागाबंधु की विरासत और उनके आदर्श बंगाली राष्ट्र को हमेशा प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान उन्होंने शोनार बांग्ला के मकसद को लेकर काम कर रहीं उनकी बेटी पीएम हसीना की तारीफ भी की। उन्होंने कहा हमारे बच्चों को अब तक के सबसे महान बंगाली अपने राष्ट्रपिता के बारे में और ज्यादा सीखना चाहिए। ताकि वे देश को शोनार बांग्ला बनाने के उनके सपने को भविष्य में नेतृत्व प्रदान कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News