मरने से पहले यह थी अहमद पटेल की आखिरी इच्छा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता ने बुधवार तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर अंतिम श्वांस ली। 

PunjabKesari

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे अहमद पटेल
लगभग एक महीने पहले अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। भरूच जिले के पिरामण गांव के रहने वाले अहमद पटेल की इच्छा थी कि उन्हें गांव में माता-पिता की कब्र के पास ही दफनाया जाए। इसीलिए, उनकी इच्छा के मुताबिक माता-पिता की कब्र के बगल में ही कब्र खोदी जा रही है।

PunjabKesari

अहमद पटेल तीन बार लोकसभा सांसद रहे
21 अगस्त 1949 को गुजरात के भरूच जिले की अंकलेश्वर तहसील के पिरामण गांव में जन्मे अहमद पटेल को सियासी बिसात का होनहार माना जाता था। अहमद पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रहे। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1977 में भरूच लोकसभा सीट से लड़ा था। इस चुनावी मुकाबले में अहमद पटेल 62 हजार 879 मतों से जीते थे। उनके पिता का नाम मोहम्मद इशाक पटेल और माता का नाम हवाबेन पटेल था। अहमद पटेल को सियासी बिसात का होनहार खिलाड़ी माना जाता था। पटेल ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत में ही इमरजेंसी के दौर में मेमुना से साल 1976 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं और दोनों का ही राजनीति से कोई लेना देना नहीं। अहमद पटेल खुद को भी मीडिया की चमक दमक से दूर रखने का प्रयास करते रहे।

PunjabKesari

राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं अहमद पटेल के बच्चे
अहमद पटेल के दो बच्चे हैं। एक बेटा फैजल और बेटी मुमताज पटेल। पटेल के दोनों बच्चों ने कांग्रेस या किसी भी पार्टी से हमेशा दूरी ही बनाकर रखी है। अहमद के जानने वाले कहते थे कि उनके रहते हुए उनके बच्चे कभी पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं करेंगे। पटेल को काफी साधारण आदतों वाला आम आदमी बताया जाता था वे हमेशा अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को राजनीति से दूर ही रखते थे। 

PunjabKesari

फ्लाइट की जगह ट्रेन से सफर करना पसंद करते थे पटेल
अहमद पटेल फ्लाइट की जगह ट्रेन से सफर करना हमेशा पंसद करते थे। उन्हें आम इंसान की तरह जीवन व्यतीत करना पसंद था। इसके अलावा टीवी के शोर से ज्यादा शांति से अखबार पढऩे में दिलचस्पी रखते थे। उनका मानना था कि एक आम आदमी की नब्ज जानने के लिए अखबार बेस्ट है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News