अश्लील डांस पार्टी का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 10:43 AM (IST)

नासिक: पुलिस ने नासिक जिले के इगतपुरी में स्थित एक खूबसूरत विला में छापा मारकर अश्लील डांस पार्टी का भंडाफोड़ किया। यहां से 13 पुरुषों और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से कुछ शीर्ष आई.ए. एस. और आई.पी. एस. अधिकारियों के संबंधी हैं।
पड़ोसियों ने घर से गाने की तेज आवाजें आने के बाद पुलिस में शिकायत की थी। इगतपुरी पुलिस ने आधी रात को दबिश दी। छापे की फुटेज में लड़कियां जल्दबाजी में कपड़े पहनते हुए दिख रही हैं। ड्रग्स और शराब की मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए प्रत्यक्षदर्शी मौके पर थे।