जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: विदेशों में कर रहे थे ठगी, गजब था कारोबार, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस ने रातानाडा थाना क्षेत्र में एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशों में खासकर बुजुर्ग लोगों को निशाना बना रहा था। कॉल सेंटर के कर्मचारी अंग्रेज़ी भाषा और विदेशी उच्चारण में बात कर के मेडिकल, कंप्यूटर सर्विस और डिलीवरी जैसी सेवाएं देने का झांसा देते थे।

कॉल सेंटर से मिले हाईटेक डिवाइस और एटीएम कार्ड
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कॉल सेंटर से 19 एटीएम कार्ड, कई सीपीयू, मॉनिटर, लैपटॉप और अन्य डिवाइस जब्त किए हैं। इन डिवाइसेज़ में मिली रिकॉर्डिंग्स से साफ है कि वहां काम कर रहे लोग फर्जी पहचान और कॉलिंग स्क्रिप्ट्स के ज़रिए लोगों को भ्रमित करते थे।

विदेशों में बुजुर्ग थे मुख्य टारगेट
पुलिस जांच में पता चला है कि कॉल सेंटर का मुख्य निशाना अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों के बुजुर्ग नागरिक थे। इनसे मेडिकल इंश्योरेंस, टेक्निकल हेल्प और अन्य फर्जी सेवाओं के नाम पर संपर्क किया जाता था।

फर्जी नंबरों से वैधता जांच और डेटा बिक्री
आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए फर्जी इंटरनेशनल नंबरों की लिस्ट खरीदते थे। फिर ऑनलाइन टूल्स से यह जांच करते थे कि कौन-से नंबर सक्रिय हैं और उपयोग में हैं। ऐसे नंबरों का डेटा (नाम, नंबर, लोकेशन आदि) काले बाजार में 10,000 नंबर = ₹700 की दर से बेचा जाता था।

चार आरोपी गिरफ्तार, और की तलाश जारी
पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य संचालक सौरभ सिंह चौहान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। पुलिस को शक है कि इस पूरे नेटवर्क में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस की मुस्तैदी और साइबर क्राइम पर बड़ा वार
इस मामले से एक बार फिर यह उजागर हुआ है कि साइबर अपराधियों ने अपने तरीके कितने हाईटेक और ग्लोबल कर लिए हैं। राजस्थान पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जोधपुर का यह मामला न केवल पुलिस की सतर्कता को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि साइबर ठगी अब सीमाओं को पार कर चुकी है। लोगों को अधिक सजग रहने और ऐसे कॉल्स या ईमेल से सतर्क रहने की ज़रूरत है जो विदेशी सेवाओं का झांसा देकर व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News