8 जून की शाम नरेंद्र मोदी ले सकते हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नरेंद्र मोदी के 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है क्योंकि एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा।  इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

दिल्ली में आज शाम 4 बजे एनडीए की बैठक बुलाई गई है। इसमें जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता शामिल होंगे. एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं।  

उधर, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ''दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है...बैठक में नीतीश कुमार हिस्सा ले रहे हैं. जेडीयू एनडीए को समर्थन देने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का वादा करते हुए पत्र भी सौंपेगी... (भारत गठबंधन में) वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है...''  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News