अपने साथ ‘बस्तर हनी’ ले जाएंगे PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 01:45 PM (IST)

दंतेवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ के प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा और बीजापुर के जंगलों से संग्रहित मधु रस ‘बस्तर हनी’ का स्वाद चखेंगे।  सूत्रों के मुताबिक साथ ही, अतिथियों को चार अलग- अलग किस्म का शहद भेंट किया जाएगा। इस दौरान मोदी गांव जांगला की रहने वाली पांचवी पास पद्मनी से चर्चा भी कर सकते हैं। इसके लिए पद्मनी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

मोदी के प्रवास के दौरान बीजापुर में बस्तर हनी का स्टॉल होगा, जहां सभी अतिथि मधुमक्खी पालक किसानों से चर्चा करने के साथ ही इस व्यवसाय को प्रोत्साहित करेंगे। यह स्टाल दंतेवाड़ा के बस्तर हनी संस्था के समन्वयक की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि बस्तर हनी स्टाल में स्वसहायता समूह मधुमक्खी पालन से शहद एकत्र कर उसे बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया अतिथियों को बताएंगे। इसके लिए दंतेवाड़ा में पिछले एक दशक से इस क्षेत्र में काम कर रही संस्था बस्तर हनी को जिम्मेदारी दी गई है। संस्था के समन्वयक राम नरेंद्र पिछले चार दिन से बीजापुर में डटे हैं। मोदी का 14 अप्रैल को छत्तीसगढ दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे जांगला गांव में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News