मोदी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस का निशाना, कलाकारी की राजनीति हो रही है

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि कलाकारी की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि काम कम प्रचार ज्यादा हो रहे हैं। देश में रोजगार के अवसर नहीं बढे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर सरकार को जवाब देना चाहिए। 

तीन सालों में देश के किसानों की हालत बद से बदतर 
कमलनाथ ने कहा कि इन तीन सालों में देश के किसानों की बद से बदतर हालत है, क्योंकि सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या मोदी सरकार के कार्यकाल में ही की है। किसानों को फसल बीमा योजना का कोई फायदा नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाएं लाईं, जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। तीन साल में मोदी सरकार ने नारों के सिवाए कोई ठोस काम नहीं किया। 

सुरजेवाला ने भी साधा मोदी सरकार पर जमकर निशाना
कमलनाथ के अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी की तीन साल की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान खुदकुशी कर रहा है और सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने तीन साल का जश्न मना रही है। दलितो पर अत्याचार हो रहा है. युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News